वाराणसी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अश्व जो कैंसर पिङीतो के लिए कार्य करने वाला समाजिक संगठन है। ने वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा की प्रधानाचार्य डा रचना श्रीवास्तव के सौजन्य से छात्राओं के जागरुकता एवं तंबाकू निषेध समाजिक अभियान के लिए वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में अश्व की मुख्य ट्रस्टी सारिका सिंह ने छात्राओं को आगे आ कर तंबाकू निषेध पर कार्य करने के लिए आमंत्रित एवं कैंसर पिङीतों के सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही साथ उन्होंने बताया की तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करने से कैंसर से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आइ एम यस, बिएचयू के सर्जिकल आनकोलाजिस्ट डा नेविल जे एफ ने तंबाकू उत्पाद से होने वाले नुकसान के साथ जानकारी दि की किस प्रकार तंबाकू सेवन कैंसर कारक तत्वों को पैदा करता है। इसके साथ ही उन्होंने तंबाकू से होने वाले कैंसर से बचाव के उपाए बताए। कार्यक्रमक में वसंत कन्या महाविद्यालय कि डा बीना सिंह एवं डा नैरंजना श्रीवास्तव के साथ उनके सहकर्मीयों ने छात्राओं को तंबाकू निषेध के कार्य में आगे आने के लिए कहा।
कार्यक्रम के अंत में सबने सामूहिक शपथ लिया कि तंबाकू निषेध के समाजिक कार्य में शामिल हो कर हानिकारक बीमारियों जैसे कैंसर से बचाव पर कार्य करने के साथ अपने आस पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाएगें।