गाजियाबाद। जनपद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में 26 मई को प्रोपर्टी डीलर के मकान में हुई डकैती की वारदात का 5 दिन बाद भी पुलिस खुलासा नही कर पाई है। वही रविवार को एडीजी जोन मेरठ वारदात स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात रहे कि 26 मई को दिनदहाड़े दोपहर करीब 3 बजे 6 अज्ञात बदमाशों ने ट्रोनिका सिटी के अंसल कॉलोनी में प्रोपर्टी डीलर छोटे खान उर्फ चांद डीलर के मकान में परिवार को गन पॉइंट पर कमरे में बंधक बनाकर करीब 95 लाख रुपये, 1 जोड़ी सोने के कुंडल व सोने की चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और स्थानीय पुलिस के साथ डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ,एसपी ग्रामीण इरज राजा व सीओ अतुल सोनकर ने तत्काल घटनास्थल का दौरा कर जल्द खुलासे के लिये 5 टीमो का गठन किया था।
पुलिस वारदात के खुलासे के लिये कई तथ्यों पर जांच कर रही है। वही रविवार को एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मिले तथा घटना से सम्बंधित जानकारियां जुटाई और पुलिस से अभी तक की जांच के बारे में पूछताछ की। जिन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है ,कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।