नगर निगम द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मिग्सन सोसायटी के नजदीक बनाए जा रहे कूड़े के डंपिंग ग्राउंड का विरोध आए दिन बढ़ता ही जा रहा है । शनिवार को फेडरेशन ऑफ एओए राजनगर एक्सटेंशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम पहुँचकर डंपिंग ग्राउंड के विरोध में अधिकारियों को ज्ञापन दिया
गाजियाबाद : फेडरेशन ऑफ एओए के महासचिव गिरीश सारस्वत ने बताया कि फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र आर्य , महासचिव गिरीश सारस्वत , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र इन्दोलिया, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी , संयुक्त सचिव डॉ अनुज राठी , प्रवक्ता संजीव शर्मा , सुरक्षा प्रभारी गजेंद्र तेवतिया एवं हरनाम सिंह झज्ज सहित फेडरेशन के कई पदाधिकारियों ने नगर निगम पहुँचकर अपर आयुक्त आर एन पांडेय को डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ज्ञापन सौंपा और आवासीय कॉलोनी में इसके दुष्प्रभाव बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का निवेदन किया । फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नगरायुक्त कार्यालय एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को भी डंपिंग ग्राउंड बंद करने के लिए पत्र दिया है ।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में एक सोसायटी के सामने तथा स्कूल के पास नगर निगम द्वारा किस आधार पर यह डंपिंग ग्राउंड बनाया जा है ? उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने शीघ्र ही इसे बंद नहीं किया तो जनहित में इसके विरोध में एक जनांदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी ।
फेडरेशन के संयुक्त सचिव डॉ अनुज राठी ने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की कीमत पर बनाए जा रहे इस डंपिंग ग्राउंड का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे । सुरक्षा प्रभारी गजेंद्र तेवतिया ने बताया कि नगम निगम से हमने स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निवेदन किया था लेकिन नगम निगम हमारे घरों के सामने बीमारी का केंद्र बना रहा है । इसलिए हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं ।
फेडरेशन के प्रवक्ता संजीव शर्मा , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र इन्दोलिया तथा अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र आर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि नगर निगम ने इस डंपिंग ग्राउंड को तत्काल प्रभाव से बंद नहीं किया तो जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस डंपिंग ग्राउंड को बंद करने के लिए एनजीटी तथा न्यायालय में भी याचिका डाली जाएगी ।