मेरठ : ग्राम पंचायत रानी नगला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत व ब्लॉक हस्तिनापुर के सौजन्य से पूरे गांव में सैनिटाइज कराया गया ताकि गांव को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाया जा सके इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जनपद मेरठ के जिला मंत्री व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रभारी सुनील पोसवाल व ग्राम प्रधान सोनवीर पोसवाल ने अनेकों युवाओं की सहभागिता से गांव के हर घर व गली को सेनीटाइज कराया |
इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा व अन्य सेवाओं के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य किया है उसी का परिणाम है कि आज हालात सुधरी है व हमें पूरी उम्मीद है |की बहुत शीघ्र ही उत्तर प्रदेश व संपूर्ण भारत कोरोना मुक्त हो जाएगा व सभी व्यक्तियों का जीवन पुनः पहले जैसा सुखद व सरल हो जाएगा।
साथ ही ग्राम प्रधान सोनवीर पोसवाल ने कहा कि मैं हमेशा अपने गांव की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का आधार पर सेवा करूंगा और हमेशा सब का सम्मान करने का काम करूंगा। इस अवसर पर सोमपाल भाटी निर्देश पोसवाल, विकास उपाध्याय ,अनुज वाल्मीकि ,विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे ।