साहिबाबाद: प्रहलाद गडी मे राशन डीलर द्वारा कम राशन देने पर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा ! लोगोंं का कहना है कि अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं ! ट्रांस हिंडन क्षेत्र के ग्राम प्रहलाद गढ़ी मे राशन डीलर अनीता त्यागी के दुकान से कम राशन देने पर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा ! लोगों का कहना था कि राशन डीलर ने कुछ दबंग लोगों को ठेके पर डेली वेज पर राशन तोलने के लिए रखा हुआ है जो प्रत्येक उपभोक्ता को 1 से 2 किलो तक राशन कम दे रहे हैं जिसका विरोध राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने किया !
उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि हम तो मजदूरी पर काम कर रहे हैं मगर जब उससे कम राशन देने की वजह पूछी गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर उपभोक्ताओं के साथ काफी नोकझोंक हुई और नाराज उपभोक्ताओं ने दुकान बंद करने की मांग कर दी ! बता दें किस क्षेत्र में राशन डीलरों द्वारा कम राशन देने की लगातार शिकायतें आ रही हैं लेकिन खाद्य आपूर्ति अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी कान में तेल डाले हुए बैठे हुए हैं और राशन डीलरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से बच रहे हैं ! इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों और राशन डीलरों की मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है जबकि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि राशन डीलरों को भी गोदाम से कम राशन दिया जा रहा है !
बोरी का वजन भी मूल वजन में जोड़ दिया जाता है ऊपर से किराया भाड़ा लगाकर जो खर्चा बैठता है वह राशन डीलर को ही देना पड़ता है लेकिन इस एवज में कोई भी राशन डीलर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है बल्कि जनता के हक का राशन काट रहे हैं कमतौल रहे हैं जिसकी शिकायत पहले भी शालीमार गार्डन के राशन डीलर द्वारा कम राशन देने और उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने पर मारपीट तक हो चुकी है ! मगर अधिकारी फिर भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है ! आखिर क्यों ? राशन उपभोक्ताओं का कहना है कि यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है क्योंकि इस तरीके के विवादित मामले आज से नहीं वर्षों से चले आ रहे हैं मगर खाद्य आपूर्ति अधिकारी व्यवस्था को सुधारने के नाम पर चुप बैठे हैं और राशन उपभोक्ता का शोषण राशन डीलर कर रहे हैं !