गाजियाबाद। जनपद के लोनी की जमालपुरा कॉलोनी में रह रहे सपा नेता फुरकान कुरैशी पर एक नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र में रह रही 17 साल की नाबालिग लड़की ने सपा नेता फुरकान कुरैशी के खिलाफ थाने में तहरीर देंकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है। आर्थिक तंगी के कारण पीड़िता को नोकरी की तलाश थी। जिसने करीब 6 महीने पहले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सपा नेता के पोस्टर होडिंग लगे देखे और उन्ही पर लिखे फोन नम्बर पर सपा नेता से सम्पर्क किया। पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता लगातार उससे फोन पर बाते करता रहा। लेकिन नोकरी नही लगवा पाया। गत 26 मई को सपा नेता ने पीड़िता को दुकान पर सेल्स की नोकरी के लिए बुलाया और कहा कि नोकरी करने के लिये आपकी ड्रेस सही नही है। फिर उसने पीड़िता को बाजार से ड्रेस खरीदकर दी और उसके कपड़े बदलवाने के लिये अपर कोर्ट बन्द मकान में ले गया। जहां उसने पीड़िता को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। आरोप है कि बेहोश होने पर सपा नेता ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। जब पीड़िता 2 घण्टे बाद होश में आई और उसने अपने आप को नग्न अवस्था मे देखा तो उसे अपने साथ अनहोनी का पता चला पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे उसकी वीडियो दिखाई और एसडीएम सहित कई पुलिस कर्मियों सहित आलाधिकारियों के साथ अपने फोटो दिखाकर धमकी दी कि तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती और अगर किसी को बताया तो नोकरी तो नही मिलेगी ,लेकिन तुम्हे जान से मार दूंगा। एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जिसका मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हिन्दू रक्षा दल ने जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग
मामले में हिन्दू रक्षा दल पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये सामने आ गयी है। हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति ने पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है। जिनका कहना है कि 2 दिन से पुलिस मामले को दबाने में लगी थी और पीड़िता की रिपोर्ट नही लिखी जा रही थी। गुरुवार शाम को मामला उनकी जानकारी में आया। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया है। अमित प्रजापति ने पुलिस को एक दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने समर्थन में जुटने का आह्वान किया है।