जनसागर टुडे संवाददाता: नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। लायंस क्लब एनजीओ द्वारा डासना जेल में कोरोना से मामूली रूप से पीड़ित बंदियों के लिए दवाइयां व अन्य सामान मुहैया कराकर एक सराहनीय कार्य किया है। समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभाने वाली संस्था लायंस क्लब हमेशा ततपरता दिखाती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर मदद को आगे आई संस्था की टीम। गौरतलब है कि डासना जिला जेल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर महेश तोमर एवं फिजिशियन नितिन प्रियदर्शी एवं जेल सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार सिंह के प्रयासों से लायंस क्लब गाजियाबाद की टीम ने डासना जिला जेल को आक्सीजन, फेबिलू, विटामिन डी गोलियां, मास्क, सेनेटरी पैड आक्सीमीटर, आक्सीजन सिलेंडर आक्सीलो मीटर, स्टीमर, ब्लीचिंग पॉउडर, एव सरफेस सेनिटाइजर मशीन आदि सामान जेल के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किए गया।
लायंस क्लब अध्यक्ष सीए आदित्य गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से कोरोना से सम्बंधित समान डासना जेल को दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जेल के अधीक्षक आलोक सिंह एवं सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार तोमर, डॉ राजबाला तोमर को उपरोक्त सभी सामान लायंस एनेक्सी कविनगर में दी गई है। इस समान से उन जरूरतमंद बंदियों की जान बचाई जा सके, जो इस कोरोना जैसी भयानक महामारी से पीड़ित है। कार्यक्रम का संचालन लायन राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। लायनेस क्लब की अध्यक्षा श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा की गई एवं कहाकि उनके क्लब द्वारा जेल के बंदियों के लिए 20 भाप की मशीनें एवं दो हजार सर्जिकल मास्क दिए गए हैं। जेल की महिला कैदियों के लिए 500 सेनेटरी पैड भी दिए हैं।
महामारी से पीड़ित बंदियों की सुरक्षा के लिए यह एक छोटा सा कदम है। जेल सुपरिटेंडेंट आलोक सिंह ने कहा कि इस समय जेल में लगभग 5,000 से ज्यादा बंदी हैं। इस महामारी से सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस महामारी के दौरान लायंस क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ जेल डॉक्टर महेश तोमर ने बताया कि यह समय मानवता की सेवा करने का है हम इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी पीड़ित इलाज की कमी के कारण इस महामारी का ग्रास न बने। लायंस क्लब गाजियाबाद का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस महामारी को रोकने के लिए डासना जेल में बंद बंदियों के लिए सहायता की है। क्लब के द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय हैं। लायंस क्लब द्वारा जो मानवता की सेवा की जा रही है।