जनसागर टुडे संवाददाता
जनसागार टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे बिशनपुरा स्थित कार्यालय पर आधुनिक भारत के निर्माता ,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट जिसमे आटा, चावल , तेल, नमक, दवाई , मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया और श्रदांजलि अर्पित करी गयी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमवीर यादव ने राजीव जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुचाया बल्कि भारत मे आईटी को आगे ले जाने मे अहम भागीदारी निभाई। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि संविधान के 61 वे संशोधन के जरिए वोट की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष करने का कार्य किया , पंचायती राज व्यवस्था व नवोदय विद्यालयो की नींव रखने का कार्य किया। महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि कंप्यूटर क्रांति की तरह ही दूरसंचार क्रांति का श्रेय भी राजीव गांधी जी को जाता है।महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना ने कहा कि हम युवाओ को राजीव जी के पद चिन्हों पर चलकर देश निर्माण मे अहम भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमवीर यादव,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,राजन बिष्ट ,लाला नागर,सूरज बीडीसी , बेगराज धामा, अरुण कुमार, अमित प्रधान , राहुल नागर, अजय सिंह, विकास , सुमित यादव ,प्रीतम कुमार , असलम , सविता देवी आदि उपस्थित रहे ।