जनसागर टुडे संवाददाता :प्रज्वल सिंह
आजमगढ़/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा में मिले अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा। जिस छात्र ने साल भर कोई परीक्षा नहीं दी है या जिस स्कूल में कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं कराई गई। ऐसे छात्रों के लिए स्कूल ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद बोर्ड ने स्कूलों के मूल्यांकन नीति जारी किया था। इसके तहत स्कूलों ने मूल्यांकन कमेटियों का गठन किया है। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर गठित परीक्षा समिति की निगरानी में परिणाम तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद कोई छात्र फेल होता है या फिर असंतुष्ट तो परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा सकता है। जिस छात्र ने साल भर कोई परीक्षा नहीं दी है, ऐसे छात्रों को स्कूल ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। यह भी असेसमेंट के अंतर्गत ऑन रिकॉर्ड होगी। इतना ही नहीं जिन बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा या फिर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा उनकों कक्षा नौवीं की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर पास किया जाएगा।