जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । महानगर उद्योग व्यापार मंडल , गाजियाबाद ने जीएसटी कर में छूट देने की मांग की है । मांग को लेकर संस्था के महानगर अध्यक्ष गोेपीचंद व महानगर महामंत्री अशोक चावला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है। पत्र में महानगर अध्यक्ष गोेपीचंद व महानगर महामंत्री अशोक चावला ने कहा कि सरकार द्वारा अप्रैल माह की जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारीख कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए बढ़ा दी गई है तथा दैनिक जुमार्ने में भी छूट दी गई है, मगर सरकार ने जीएसटी कर जमा करने में कोई छूट नहीं दी है। ऐसे में जीएसटी टैक्स देर से जमा करने पर व्यापारियों को 18 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ जाएगा।
आज बाजार बंद हैं तो इसमें व्यापारियों की कोई गलती नहीं है। बाजार तो कोरोना महामारी के कारण खुद सरकार ने लॉकडाउन लगाकर बंद कराए हैं। जब बाजार के बंद होने में व्यापारीं की कोई गलती नहीं है और उसने जानबूझकर देरी नहीं की है तो उस पर किसी प्रकार की पेनल्टी या ब्याज नहीं लगाया जाना चाहिए। पत्र में उन्होंने कोविड.19 लॉकडाउन के कारण टैक्स जमा करने पर हुई देरी के लिए किसी भी प्रकार के ब्याज व पेनल्टी व अन्य किसी प्रकार का दंड को समाप्त करने तथा पूरे देश में जीएसटी रिटर्न जमा करने की तारीख सुचारू रूप से बाजार खुलने तक के लिए स्थगित करने की मांग की है।