जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : युवा संयुक्त व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विष्णु दीप गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना की वैक्सीन की मोनोपोली ने बनाकर ओपन फ्री मार्केटिं दी जाए जिससे विदेशी कंपनी भी भारतीय बाजारों में अपनी वैक्सीन बेच सकें उन्होंने कहा कि जैसा की आपको ज्ञात है कि कोरोना की दूसरी वेव ने हमारी अर्थव्यवस्था के साथ साथ जन जीवन भी त्रस्त कर दिया है पर अब राज्य सरकारो के लॉकडाउन के प्रयासों से दिन प्रतिदिन कोरोना के केस घट रहे है जो काफी सकारात्मक प्रक्रिया है अब हमें वेक्सिनेसशन की तरफ प्रभावी कदम उठाने है अभी तक ज्ञात आकड़ो से 18 करोड़ भारतीय को वेक्सीन लग चुकी है जिसमे अब हर ऐज ग्रुप के भारतीय शामिल है ।पर हमारी जनसंख्या प्राप्त आकड़ो से 130 करोड़ से ऊपर है इस प्रक्रिया को पूरे भारतीयों तक पहुचाने के लिए जिस गति से काम हो रहा है उसमें वैक्सीनेशन होने में 2 वर्ष से भी अधिक समय लग सकता है।इसलिए आपसे विन्रम अनुरोध है कि केंद्र सरकार विदेशी वेक्सीन कम्पनियो को जैसे फाइजर की बायोऐनटेक,ऑक्सफ़ोर्ड कएस्ट्रअजेनेका,मॉडेंर्रा,साईनोफॉर्म,सिनोवेक,स्पुतनिक,जॉनसन, को ओपन फ्री मार्किट दिया जाए जिससे कोई भी भारतीय अपने क्षमता अनुसार खरीद सके आपकी अति कृपया होगी