जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । एक तरफ जहाँ लोग कोरोना बीमारी से त्रस्त है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तो वही कोरोना काल का छोटे छोटे बिल्डर जमकर फायदा उठा रहे हैं बिल्डर अधिकारियों की साठगांठ से अवैध रूप से फ्री होल्ड तथा एप्रूव जमीन पर नियमों को ताक पर रख कर जीडीए के आठों जोन में तथा आवास विकास की कालोनियों में फलैट बनाने का कार्य जोर शोर से कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जीडीए व आवास विकास परिषद के वसुंधरा कार्यलय के इंजीनियरों की मिलीभगत से सिदार्थ विहार के सेकटर 7 मे दूब क्षेत्र में कई एकड़ जमीन पर टाउनशिप बना कर बिल्डरों ने बैच दी।
सूत्रों से पता चला है कि अब फिर निर्माण शूरू हो गया है यही नहीं अब बिल्डरों ने सिदार्थ विहार के ही सेकटर 7 सी मे स्थित विशाल सहकारी आवास समिति द्वारा काटे गए छोटे छोटे भूखंड 200 मीटर से कम वाले भूखंड पर *पांच मंजिल तक टू एड थॄी फलैट बना डाले समिति क्षेत्र में ना तो बिजली है ना पानी कोई सुविधा नहीं फिर लोगों को ठगा जा रहा है।
यही हाल जीडीए की कालोनियों में इंजिनियरों की मिलीभगत से प्रताप विहार के सेकटर 9-11-12 के ब्लाक डी, जी,एच, जे, के, एल, एम ,एन, आर ,पी, केए ,भाऊराव देवरस योजना , मे अवैध निर्माण जोरो से जारी साथ ही आवासीय क्षेत्र में नीचे दुकान और फलैट बनाए जा रहे हैं।
इसके अलावा चन्द्र पुरी, बजरिया, तुराबनगर, गांधीनगर, किराना मंडी, कोट गांव पंचवटी, गगन एनकलेव जोन 5 में शांति नगर लक्ष्मी विहार कालोनी अकबरपुर बहरामपुर मगल बाजार, यूनिवनरेजीडेंसी, तिगड़ी गोलचक्कर के पास, बापू, क्रासिंग, जोन 6 इन्दिरापुरम, ज्ञान खंड, शक्ति खंड, नीति खंड, अभय खंड, मकनपुर, कनावनी, वैशाली आदि क्षेत्र में चार से पांच मंजिल तक बनाए जा रहे है। जोन 7-8 मे राजेन्द्र नगर, शालीमार गार्डन, विक्रम एनकलेव, डीएलएफ, गरीमा गार्डन, साहिबाबाद, भोपुरा कोयल एनकलेव, इन्द्र प्रस्थ कालोनी, लोनी आदि क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं।
नंदग्राम, हिनडंन विहार घूकना जोन 3 में गोविन्द पुरम, आर डी सी, स्वयं जंयती पुरम,एनडीआरएफ बटालियन रोड़ सदर पुर गोविन्द पुरम, गंगा पुरम, सूर्य एनकलेव, बालाजी एनकलेव, मेघराज पुरम, चिरंजीव विहार अंकिता, शास्त्री नगर, बहमेहटा, महरोली, पुलिस लाइन के पीछे, मसूरी, मुरादनगर, मोदीनगर आदि क्षेत्र में कालोनी काटी जा रही है जीडीए द्वारा समय समय पर कार्यवाही किए जाने के बाद भी बिल्डर बाज नही आ रहें हैं।
आवास विकास की कालोनी वसुंधरा में सेकटर 1 से 18 तक अवैध निर्माण जोरो से चल रहा है बिल्डर चार से पांच मंजिल तक फलैट बना रहे हैं कोरोना काल का जमकर फायदा उठा रहे हैं ।
मजे बात यह है कि अधिकारियों को सब पता होते भी वह नाम मात्र को कार्यवाही करते हैं बिजली विभाग, नगर निगम,व पुलिस को नोटिस , एफआईआर दर्ज करने के भेज देते हैं लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं करता है