Friday, November 1, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादमुरादनगर- रजापुर ब्लाक में युद्ध स्तर पर हो दवा किट बांटने, सेनेटाइज,...

मुरादनगर- रजापुर ब्लाक में युद्ध स्तर पर हो दवा किट बांटने, सेनेटाइज, सफाई का कार्य:  अजीत पाल त्यागी

जनसागर टुडे संवाददाता

मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा संगठन के निर्देश के बाद विधायक अजीत पाल त्यागी ने गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।  उन्होंने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं निगरानी समिति की बैठकों में कहा कि गांवों में दवा किट वितरित करने, सेनेटाइज करने, साफ सफाई आईसोलेशन सेंटर चालू करने का काम तत्काल किया जाये।

बुधवार को विधायक अजीतपाल त्यागी ने विकास खंड कार्यालय मुरादनगर में ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों की बैठक में प्रत्येक गांव में मेडिकल किट वितरित करना, गांव को सैनिटाइज व साफ सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। विधायक ने बताया कि शासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे कोरोना महामारी संक्रामक रोग को रोकना है।

उन्होंने बताया कि बैठक में खंड विकास अधिकारी डॉ अजितेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी योगेश वशिष्ठ, अंकुर भारद्वाज, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे।

खंड विकास अधिकारी डॉ अजीतेश सिंह ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को मेडिकल किट वितरित कर दी गई हैं। जिन्होंने प्रत्येक गांव में पीड़ित परिवारों को निशुल्क मेडिकल की बाटी हैं। उनका उद्देश्य है कि गांव को साफ सफाई व सैनिटाइज कराकर कोरोना महामारी पर अंकुश लगाना है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img