ऑक्सीजन सिलेंडर, गुरू का लंगर, दाह संस्कार से लेकर अन्य अनेक प्रकार की सेवाओं को शुरू किया गया
जनसागर टुडे संवाददाता
मोदीनगर। निष्काम सेवक जत्था द्वारा गोविन्दपुरी स्थित कम्युनिटी सेंटर में कोविङ19 से प्रभावित लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, गुरू का लंगर, दाह संस्कार से लेकर अन्य अनेक प्रकार की सेवाओं को शुरू किया गया है। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम के द्वारा पिछले लगभग 20 दिनों से एक छोटी सी शुरूआत की गयी थी जिनमें संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन सुबह-सुबह ऑक्सीजन प्लांट पर लाईनों में लगकर ऑक्सीजन प्राप्त की जाती थी व उक्त ऑक्सीजन को बेहद गंभीर स्थिति में आ चुके मरीज तक बिना भेदभाव किये पंहुचाने की सेवा की जाती थी। संस्था के धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने बताया कि कोविङ मरीजों को मोदीनगर में निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर तक पंहुचाने का काम किया।
जसमीत सिंह के अनुसार मोदीनगर में किसी को भी ऑक्सीजन की आपातकालीन जरूरत पङती है तो वह निष्काम परिवार से या स्वयं उनके मोबाइल नम्बर 9258147777 पर संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त निष्काम परिवार नें एक बेहद ही पुण्य सेवा के लिए आगे बढ़कर एक बङा फैसला लिया है कि मोदीनगर में अगर किसी शव का दाह संस्कार करनें में परिस्थितियों के चलते कोई समस्या आ जाती है तो उक्त शव का दाह संस्कार करनें में भी निष्काम परिवार की मदद् ली जा सकती है।