टीकाकरण अभियान को लेकर भाजपा
महानगर ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना महामारी से जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भाजपा महानगर ने वर्चुअल बैठक का आयोजन किया ’ बैठक को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी के साथसाथ जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ता कोविड के नियमों और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें जुड़ेंगे ’ उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से प्रत्येक व्यक्ति नेशन सेंटर पर चार से पांच कार्यकतार्ओं की उपस्थिति वाली हेल्पडेस्क बनाई जाएंगी ’ जिस पर वैक्सीनेशन कराने के लिए आने वाले नागरिकों हेतु जलपान और रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में सुझाव देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान को कालोनियों के आधार पर विकेंद्रित करके चलाए जाने से अधिक लाभ मिलेगा ’ आने वाली वैक्सीन की संख्याओं को स्थान सारणी के अनुसार तय करने से इस अभियान को सुविधाजनक और तेज किया जा सकता है ’ क्षेत्रवार वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए जाने के लिए सरकारी भवनों की कमी पर उठाए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में उपलब्ध सामुदायिक केंद्रों अथवा दूसरे प्रकार के भवनों को अधिकारियों वार्ता कर कुछ समय के लिए सरकारी तौर पर उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया ’ श्री सिंह ने दूसरी डोज लेने वाले नागरिकों को प्राथमिकता दिए जाने की बात भी कही। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गाजियाबाद में अब तक बनाए गए तथा नए बनने वाले वैक्सीन सैंटर्स की जाकारी देते हुए उसकी सूची कार्यकतार्ओं को उपलब्ध कराने की बात कही ’ महापौर आशा शर्मा ने आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने के संबंध में नगर निगम द्वारा उठाए गए कार्यों का ब्यौरा दिया ’ बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महामंत्री सुशील गौतम में संयुक्त रूप से किया ’बैठक को राज्य सभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी महेंद्र धनरिया, पूर्व मेयर आशु वर्मा, सुनीता दयाल, मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी, बलदेव राज शर्मा, मंडल प्रभारी अश्वनी शर्मा, डॉ उदिता त्यागी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी ,उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, चमन चौहान, धीरज शर्मा, गुंजन शर्मा, इंदु जौहरी, तारा जोशी, कुलदीप त्यागी समेत सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।