जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : मोदीनगर थाना इलाके की पुलिस ने एक मिसाल पेश की है। जिसके चलते विशोखर गांव में रहने वाली एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जिसका कोई नहीं था। वह अकेली ही किराए के कमरे में रहती थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी ।आश्चर्य की बात यह है कि गांव में कोई भी अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया तो चौकी इंचार्ज खुद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज के साथ श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया। पुलिस का कहना है।
कि हिंदू रीति रिवाज की तरह उसकी अस्थियां भी गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। ताकि उसकी आत्मा को शांति मिल सके।मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर के बिसोखर गांव में दिल्ली की रहने वाली शांति नाम की एक वृद्ध महिला गांव की ही एक किसान के किराए पर कमरे में रहती थी। वृद्ध महिला का एक पुत्र था जिसकी कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उसके बाद महिला अकेली ही रह रही थी ।
हाल में ही वृद्ध महिला बीमार हुई तो उस वक्त उसका इलाज मकान मालिक नहीं कराया था ।लेकिन अचानक ही उसकी मौत हो गई। लेकिन कोविड-19 के डर के कारण कोई भी उसका अंतिम संस्कार करने नहीं पहुंचा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर चौकी इंचार्ज राजेश एवं दरोगा धर्मेंद्र बालियान और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शांति का अंतिम संस्कार किया चौकी प्रभारी राजेश ने कहा कि इनकी आत्मा की शांति के लिए इनकी अस्थियां भी गंगा में प्रवाहित की जाएंगी।