जिला चिकित्सालय तथा किसी अन्य कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण नहीं किया
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। बसपा के पूर्व कोषाध्यक्ष अनुज मित्तल ने भी सीएम योगी के दो दिन पूर्व गाजियाबाद के दौरे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सीएम का दौरा हवा-हवाई है। जिससे महज औपचारिकताएं ही पूरी हुई है। सत्तारूढ क्षेत्रीय नेताओ ने सीएम को जिले की वास्तविक स्थिति से अवगत नही कराया,आज गांवो में कोरोना कहर ढाह रहा है।
उन्होंने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रशासनिक अधिकारियो ने जिले की वास्तविक स्थिति से छिपाये रखा। अस्तपालो की अव्यवस्थाओ की पोल तक क्षेत्रीय सत्ता के नेता खोल नही पाये,डाक्टरो के ठीक से उपचार ना करने पर हुई मौते,कोविड मरीजो की सुनवाई ना होना ,सुविधाओ के अभाव में दम तोडती सांसो के बारे में सब जानते है,एसे में जिले के मुरादनगर ब्लाँक के गांव भोवापुर में ही सीएम को ले जाकर अपनी कार्यशैली को छिपाना किसी से छिपा नही है,जब कि आज जिले के गांवो में स्थिति में कोई सुधार नही आ रहा है।
उन्होने जिला चिकित्सालय तथा किसी अन्य कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण नहीं किया, केवल कोविड कमान्ड सैंटर का औपचारिकता के रूप में निरीक्षण कर अपने दौरे की इतिश्री कर ली। उन्होने कहा कि सरकार आमजन जीवन के साथ खिलवाड़ करना बंद करे और इस महामारी को गंभीरता से लेते हुए रोगियों के समुचित उपचार की व्यवस्थ ठीक नहीं है