जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव का कहना है कि महामारी के इस दौर में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए खासतौर से दिक्कतें हो सकती हैं. उन्हें दोस्तों से अलग थलग अपने घरों में रहना पड़ रहा है. वे घर में तनाव और कहीं कहीं हिंसा का गवाह भी बन रहे हैं. इसलिए उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.”हम जानते हैं कि जब बच्चे इस तरह के माहौल में बड़े होते हैं तो उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए किस तरह के जोखिम पैदा होते हैं. मौजूदा परिस्थितियां उनके लिए जोखिमों को बढ़ाएंगी.” “बच्चों के शोषण के मामले बढ़ सकते हैं. अगर बड़ों में तनाव और गुस्सा है तो वह बच्चों पर हिंसा के रूप में निकल सकता है. इसलिए यह बड़ी चिंता का कारण है.” कृपया ऐसे समय में संयम रखें तथा बच्चो की प्रति अच्छा व्यवहार ज़रूरी है