जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा ने जिला प्रशासन से गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की जांच आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे में दिए जाने की मांग की । क्योंकि कोरोना संक्रमण आरटी पीसीआर की रिपोर्ट तीन दिन के लिए बोला जाता है, लेकिन एक सप्ताह तक आ पाती है। कोरोना संक्रमित टेस्ट करवाने वाला असमंजस की स्थिति में आ जाता है, या उसकी तबियत और खराब होने लगती है।
जब तक रिपोर्ट आए तब तक वह कितने लोगों को संक्रमित कर देता है, और जो संक्रमित नहीं है वह भी एक सप्ताह तक तनाव में रहता है। उत्तर प्रदेश सरकार बेड की व्यवस्था से लेकर आॅक्सीजन की व्यवस्था सभी को सामान्य बनाने की ओर अग्रसर है, लेकिन इस इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, आम जनमानस आरटीपीसीआर रिपोर्ट को लेकर तनाव में रहता है।
कृपया इस पर भी ध्यान दिया जाए और 24 घंटे में रिपोर्ट निश्चित की जाए और रिपोर्ट व्हाट्सएप के द्वारा भी दी जाए ताकि लोक डाउन की स्थिति में उसको बार-बार बाहर ना आना पड़े और लोग भी संक्रमित होने से बच जाएं।