जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद :. नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लाल ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी पिछले वर्ष लॉकडाउन से घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने में जो मजा आ रहा था, अब वह सजा बनता जा रहा है. घर से काम कर रहे लोगों में तनाव, अनिद्रा, बेचैनी, कमर दर्द जैसी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. देश पिछले वर्ष से लागू हुए लॉकडाउन के बाद कम्पनियों ने अपने कार्यालय बंद कर दिये थे और तभी से अधिकतर कर्मचारी अपने घर से ही काम कर रहे हैं.आईटी कंपनियों में 90 से 95 फीसदी कर्मचारी घर से काम रहे हैं ऐसे में सभी पेशवरों को अपना मन और शरीर दोनों स्वस्थ रखने के लिए ध्यान लगाने और कुछ शारीरिक व्यायाम करना चाहिये। लोगों को इस मौके का फायदा उठाकर तनाव कम करने के लिए अपने पसंदीदा काम करने चाहिए. तथा कुछ वक्त मनोरंजन के लिए निकालना चाहिये।