Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादस्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 टेस्टिंग करें

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 टेस्टिंग करें

ताकि बीमार लोगों को समय पर उपचार हो सके: विधायक अजीत पाल त्यागी   
जनसागर टुडे संवाददाता

मुरादनगर: विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा है कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग ने आंगनबाड़ीव आशा कार्यकतार्ओंकेसाथ मिलकर पोलियो जैसी बीमारी परकाबू पाया था, ठीकउसी प्रकार कोरोना पर अंकुश लगानेके लिए आंगनबाड़ीव आशा कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना की टेस्टिंग करें और टेस्टिंग के बाद तुरंत जांच रिपोर्ट दे,

ताकि कोविड-19 संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन कर समय रहते हुए उपचार शुरू हो सके। ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें तथा ऑक्सीजन की भी सुविधा मुहैया हो सके।

अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं, तभी कोविड19 पर काबू पाया जा सकता है। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनिवारको अपने उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण  क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि आशाव आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 टेस्टिंग करें ताकि बीमार लोगों को समय पर उपचार हो सके। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना बीमारी बुरी तरह फैल रही है और लोगों को समय परउपचारव ऑक्सीजन  जैसी सुविधाएं ना मिलने के कारण लोग अपने आपको असहायव बेबस महसू सकर रहे हैं, बिल्कुल ना घबराए,ऐसे में शासन-प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है

और स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया कराने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी प्राइवेट अस्पताल मालिक किसी भी बीमार व्यक्तिको भर्तीकरनेसे मना नहींकर सकता।

प्रदेशसरकार ने जगह-जगह कोविड-19 बेड खोलनेकी व्यवस्था की है।ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं वह स्वागत करने योग्य हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधिसे 35 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंऑक्सीजन कंटेंटमेंट लगाने का प्रस्ताव दिया है। जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही मिलेगा।उन्होंने कहा कि मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है।

जिससे कि क्षेत्र के लोगों को भर्ती होने के लिए दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद के चक्कर ना लगाने पड़े। विधायक अजीत पाल त्यागी ने बताया कि जिला प्रशासन  व स्वास्थ्य विभाग से बात कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ कराया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img