जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद: प्रतीक माथुर ने बताया कि रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली की जूम मीटिंग मे बैठक हुई जिसमे शिप्रा कुलश्रेष्ठ जी अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली प्रदेश , विनय खरे जी महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली प्रदेश जी ने इस कोरोना कला मे ABKM दिल्ली प्रदेश की तरफ से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए चित्रांश परिवारों के लिए जो मदद करी जा रही है जैसे निशुल्क दवाई वितरित करके , जिनको जरूरत है
उनके लिए प्लाज्मा दिलवा कर , डॉक्टर कंसल्टेशन , ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करवाये जा रहे हैं, जिनको कोरोना हुआ है उनके घर मे खाना दिया जा रहा है , हॉस्पिटल में एडमिशन , एंबुलेंस की व्यवस्था निशुल्क कंसल्टेंसी , बच्चों व महिलाओं की मानसिक स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग सैशन , युवाओं के लिए नौकरी ज़रूरतमंद बच्चों को क्लास 8th से 12th तक ऑनलाइन क्लास के द्वारा पढ़ाया जा रहा है उसके बारे में बताया और आने वाले समय मे चित्रांश परिवार में जो भी समस्यायें लोगो को आ रही है उनके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक टीम बना कर कैसे कार्य करना है समझाया गया ।
शिप्रा कुलश्रेष्ठ जी के नेतृत्व में ABKM दिल्ली के सभी सदस्य चित्रांश परिवारों की हरसंभव मदद कर रहे हैं जिसमे रीना , सुनील कुलश्रेष्ठ , अभिषेक सक्सेना , सिदार्थ सक्सेना , राकेश नाथ , वैभव सक्सेना , एकता , प्रतीक माथुर आदि सदस्य सम्मिलित है । जय चित्रांश । मैं सभी सदस्यों की तरफ से अध्यक्ष शिप्रा कुलश्रेष्ठ जी और महामंत्री विनय खरे जी का आभार प्रकट करता हूँ की उन्होंने ये जूम मीटिंग रखी और वो कायस्थों के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।