जनसागर टुडे संवाददाता
मुश्किलें वो चीज़ें होती हैं, जो हमें तब दिखती हैं, जब हमारा ध्यान अपने लक्ष्य पर नहीं होता। जब हमें अपने किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है, तो हमें अपना पूरा ध्यान सिर्फ उस लक्ष्य पर ही केंद्रित करते हुए उसे हासिल करने हेतु प्रयासों पर लगाना होगा।
उन सभी संभावनाओं पर विचार करना होगा जो उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी मानसिक दृढ़ता, पूर्ण सकारात्मक दृष्टिकोण व कड़ी मेहनत ही कारगर होगी। लक्ष्यसिद्धि के अलावा किसी अन्य संभावना या विकल्प पर विचार करना भी अपनी दृष्टि व प्रतिबद्धता को लक्ष्य से दूर ले जाकर भटकाना ही होगा।
अतः लक्ष्य को प्राप्त करने के सकारात्मक विचार के साथ ही उसके लिए निरन्तर कठिन प्रयास करें। मुश्किलें स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। सुप्रभात जी आपका आज का दिन अत्यन्त शुभ, सुखद, समृद्ध एवं कल्याणकारी हो।
आपकी सेहत सबसे महत्वपूर्ण चीज है, इसलिए इसकी अनदेखी न करें। आपको कमाई के कई विकल्प रखने चाहिए, इसलिए खुद को तराशते रहें। किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं और सोशल मीडिया से बेहतर हैं, इसलिए अपना समय अच्छा पढ़ने में निवेश करें ! आनंद चौधरी निगम पार्षद एवं समाजसेवी गाजियाबाद