Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडादो माह में 374 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

दो माह में 374 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

जनसागर टुडे संवाददाता  प्रियंका शर्मा

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 374 पुलिसकर्मी 15 मार्च से आज शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसमें पुलिस के अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक तथा कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल शामिल हैं। कई पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन है। 136 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर ठीक हो चुके है। कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियो की कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 374 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की दूसरी लहर मे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि कई थानाध्यक्ष, कई पुलिस के निरीक्षक, उप-निरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा पुलिस के अधिकारी और उनके परिजन कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को क्वारेन्टाइन किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है, तथा उनकी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि 374 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 136 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति ठीक है।

उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए कोविड-19 का इंजेक्शन सभी पुलिसकर्मियों को लगवाई गई थी। जिसकी वजह से कोरोनावायरस का असर पुलिसकर्मियों पर कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हर थानों में कोविड-19 डेस्क लगाई गई है।

सैनिटाइजेशन का उपयोग किया जा रहा है, तथा थाने के अंदर बाहर से आने वाले लोगों को सैनिटाइज करने के बाद ही थाने में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे, आरोपियों का भी कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि गिरफ्तारी के समय उनको छूने से कोई पुलिसकर्मी संक्रमित ना हो पाए। उन्होंने बताया कि थानों में तथा चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीपी कीट, गल्बस, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img