Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादभगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक वर्चुअल विचार संगोष्ठी का आयोजन

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक वर्चुअल विचार संगोष्ठी का आयोजन

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक वर्चुअल विचार संगोष्ठी का आयोजन अजय शर्मा जी (प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष) द्वारा किया गया !इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सहसंगठन मंत्री उत्तर प्रदेश करमवीर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,

विशिष्ठ अतिथि  अतुल गर्ग जी (स्वास्थ्य राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश), अनिल अग्रवाल जी (राज्यसभा सांसद) एवं गाज़ियाबाद की महापौर  आशा शर्मा जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ ! इस अवसर पर  कर्मवीर जी के द्वारा भगवान परशुराम जी के जीवन वृत्त पर विषय रखा गया.

उन्होंने बताया कि पुराणिक वृत्तान्तों के अनुसार भगवान परशुराम जी का जन्म महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा संपन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इंद्र के वरदान स्वरुप पत्नी रेणुका के गर्व से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ! वह भगवान विष्णु के आवेसावतार है!करमवीर जी ने यह भी कहा की भगवान परशुराम किसी जाति विशेष के भगवान् नहीं अपितु समस्त भारतीयों के लिए पूज्य हैं !

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद ने बताया कि परशुराम जी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे और उन्हें शिवजी से एक फरसा वरदान के रूप में प्राप्त था! यही कारण है कि उनका नाम परशुराम है! शिवजी ने उन्हें युद्ध कौशल भी सिखाया! वे ऋषि जमदग्नि व रेणुका देवी के पुत्र थे!

इस अवसर पर गाजियाबाद की महापौर  आशा शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस कोविड-19 के अवसर पर अजय शर्मा जी के द्वारा यह वर्चुअल विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है!

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से रूबरू हो रहे हैं! यह बहुत अच्छा अवसर है! हम बहुत दिनों बाद एक दूसरे से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मिल पा रहे हैं तथा अपनी बात रख पा रहे हैं! मैं सभी से निवेदन करती हूं कि सभी घर पर रहें,

सुरक्षित रहें स्वयं बचे एवं अपने आस-पड़ोस व अपने परिवार को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचा के रखें! विचार संगोष्ठी का कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय शर्मा जी ने बताया कि बहुत दिनों से कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं हो पा रहा था!

आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हम सभी इस वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से रूबरू हो रहे हैं तथा एक दूसरे से मिल पा रहे हैं! बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है! इस कोविड-19 के संक्रमण से सभी बचें एवं अपने परिवार को बचा कर रखें! अजय शर्मा जी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर अपने अपने घरों मैं 11-11 दीपक जलाने का भी आह्वान किया !

इस गोष्ठी में विशेष रूप से अमरदत्त शर्मा जी ,आर डी शर्मा जी, संजीव झा, बी एल गौतम, भूपेश शर्मा, हेमंत जोशी, राजकुमार शर्मा, कुंजन पंडित, लेखराज माहौर एडवोकेट, कमलशर्मा, राकेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह रावत, अनीता शर्मा, स्वीटी रैना, पूजा शर्मा, अविनाश ओझा, आयुष कौशिक, प्रदीप जादौन, पार्षद ललित कश्यप, राज पांडेय सुषमा गंगवार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img