जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की एन.एस.एस. इकाई की कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश और यूनिसेफ द्वारा “मुस्कुरायेगा इंडिया” अभियान के तहत बच्चों, युवाओं व जनसाधारण का मानसिक तनाव कम करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
आरती जी मुस्कुराएगा इंडिया अभियान में तथा 1090 पुलिस हेल्प लाइन लखनऊ में मेंटल हेल्थ काउंसलर की भूमिका निभा रहीं हैं। टेली काउंसलिंग सेवा की जानकारी अंशुमालि शर्मा, राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश ने सभी काउंसलर्स को कल एक ज़ूम मीटिंग में दी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी समय कॉल रजिस्टर की जा सकती है।
सूचना प्राप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षित परामर्शदाता हेल्पलाइन नंबर 6390905002 के माध्यम से सोमवार से शनिवार सायं 3:00 से 7:00 बजे के बीच टेलिफोनिक जुड़ेंगे। इस महामारी में विभिन्न तरह की समस्याओं से ग्रसित लोगों में नकारात्मकता पनप रही है जिससे वे और तनाव ग्रस्त हो रहे हैं। सभी को तनाव मुक्त करने के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग की जाएगी। प्रदेश में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं के माध्यम से समस्य समस्याओं के निदान हेतु उचित मार्गदर्शन करेंगे।
साथ ही कोविड की दूसरी वेव से निपटने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रदेश स्तर के साथ अलग-अलग जनपद में एक्शन ग्रुप के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति, दवा वितरण, बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, प्लाज्मा एवं रक्तदान के साथ साइको-सोशल काउंसलिंग हेतु मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व एवं वर्तमान स्वयंसेवकों के माध्यम से सशक्त नेटवर्क तैयार किया है जो इस महामारी में 24×7 तत्पर होंगे।