जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। नोएडा काँग्रेस के नेता एव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि जब देश मे कोरोना संकट के कहर से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है वहीँ दूसरी तरफ लोग कोरोना महामहारी की चपेट में आकर अस्पतालों के महँगे इलाज के तले दबे होये है वहीं दूसरी तरफ लगातार पैट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी से आमजनमानस के जीवन व्यापन पर असर पड़ रहा है
लेकिन भाजपा सरकार के कानों तक जू तक नही रेंग रही है ऐसी महामहारी के बीच मे पेट्रोल डीजल के बेहताशा दामो में वृद्धि होने से खाध सामग्री के दामो पर पूरा असर पड़ रहा है।जिससे रोज मर्रा की चीजें महंगाई होती जा रही है।पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 20 से 30 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल में होई है जिससे ट्रांसपोर्ट पर पूरा असर पड़ रहा है तेल महंगा होने से जो गाड़िया खाध सामग्री में लगती है उनका किराया बढ़ गया है ट्रांस्पोटर कहते है कि जब पैट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी होती है तो हमे किराया बढ़ाना होता है
नही तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे,एक तरफ कोरोना संक्रमण की वजह से लॉक डाउन में कारोबार रोज़गार बिल्कुल बंद पड़े है वहीँ ऊपर से महंगाई चर्म सीमा पर पहुँचती जा रही है लेकिन भाजपा के नेता मंत्री सिर्फ चुनावो में मस्त है उनका जनता से कोई लेना देना नही रहा है चुनावो में बड़े बड़े वादे करते है बाद में सब हवा हवाई साबित होते है,भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित होई है,पेट्रोल डीजल के दामो पर अंकुश लगाना होगा नही तो महँगाई लगातार बढ़ती चली जाएगी।