प्रयागराज ; एक और जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से त्रस्त है, लोग लाकडाउन के दौरान अपने घरों में है, और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल जाए। तो वहीं दूसरी ओर हमारे डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी और मीडिया कर्मी लगातार अपने घरों से बाहर हैं
और हमारे आपके लिए बगैर अपने जान की फिक्र किए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे कोरोना योद्धाओं का आत्मबल बढ़ाने के लिए ज्वलंत मुद्दों के पर म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल ने संवाददाता हिमांशु यदाव से बात करते हुए बताया कि एक ऑडियो गाने को तैयार किया है जिसका टाइटल है
‘ऐ मालिक मेरे अब बचा लीजिएगा’। रीलीज़ होते ही ये गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो एल्बम की रिकार्डिंग जय गणेश डिजिटल आडियो स्टूडियो में हुई है,इसके निर्माता श्याम कमल और निर्देशक हिमांशु यादव,प्रोडक्शन हेड अरविंद यादव है।
गीत व स्वर मंगला तिवारी के ही हैं। मंगला बताते हैं कि इस गीत को बनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना सा है कि इस महामारी में 24 घंटे अपने परिवार से दूर रहकर जो कोरोना योद्धा पूरे देश के की रक्षा कर रहे हैं। इस गीत के माध्यम से उनका आत्मबल बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश है ।