नोएडा । देवेंद्र गुर्जर जिलाध्यक्ष भारतीय सोशलिस्ट मंच गौतम बुध नगर में कहां की कोरोना महामारी में गौतमबुद्दनगर की प्राइवेट अस्पतालों ने ईलाज के नाम पर बड़े स्तर पर लूट मचा रखी हैं सही ईलाज ना मिलने से शहरी क्षेत्र से लेकर गाँवो में मौत का तांडव मचा हुआ हैं यदि गाँवो की बात करे तों ऐसा कोई घर नही जहाँ कोरोना महामारी का प्रकोप क़हर न बरपा रहा हों सरकारी आँकड़ो से इतर कई गुना बीमारी से ग्रसित तथा कई ग़ुनी मौतें रोज़ हों रही हैं
आँकड़ो की बाज़ीगरी और असल तस्वीर में ज़मीन आसमान का अंतर हैं गरीब जनता को केवल सरकारी अस्पताल का साहरा अथवा मजबूरी में घर पर ही बिना किसी डाक्टर के सहयोग के स्वयं ही ईलाज करना पड़ रहा हैं प्राइवेट अस्पताल तों जैसे ग़रीबों के लिए बनी ही नही हैं सरकारी अस्पताल में बेड ना मिलने पर जब कोई व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल जता हैं वहाँ भी बेड न होने का हवाला देकर मरने के लिए मजबूर छोड़ दिया जता हैं
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बार बार कह रही हैं कि सरकारी अस्पताल में ईलाज की सुविधा पर्याप्त होने पर प्रदेश वासी प्राइवेट अस्पताल में अपना ईलाज कराये और ईलाज में होने वाला खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी बावाजूद इसके एक भी उदाहरण गौतमबुद्दनगर में ऐसा नही हैं
कि किसी प्राइवेट अस्पताल ने इस आधार पर ईलाज किया हों और खर्चा सरकार ने दिया हों सभी प्राइवेट अस्पताल के मालिक इस आपदाकाल को ईलाज के नाम पर अवैध धन उगाहीं का अवसर मानकर खुले तौर पर लूट के अड्डे में तपदील हों गए हैं
तथा पीड़ितों की कोई सुनने वाला नही है यदि प्राइवेट अस्पतालों के मालिकों ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारतीय सोशलिस्ट मंच गौतम बुद्ध नगर प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।