पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने अध्यक्ष अजय जैन के नेतृत्व में एक अनुरोध पत्र जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद को सौंपा।इससे पूर्व पत्रकार एसोसिएशन ने 3 मार्च को सरकार से मांग की थी कि पिछले वर्ष 2020 से पूरे विश्व में कोविड-19 का प्रकोप रहा।इससे भारतवर्ष भी अछूता नहीं रहा था।
एसोसिएशन ने मांग की थी कि पत्रकार जगत फ्रंट लाइन पर काम करते हैं तथा उनका आमना-सामना फेस टू फेस सभी से होता है। यह सभी को अवगत है कि पिछले साल से अब तक हजारों की संख्या में पत्रकार कोरोना महामारी के शिकार हुए तथा अनेकों की मृत्यु भी हुई। जिसको संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन मांग करती है
कि सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया जाए। उसी को संज्ञान में लेते हुये उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पत्रकारों व उनके परिवार को अलग बूथ बनाकर के प्राथमिकता के आधार कोविड वैक्सीन लगायी जाए।
इसके लिए पत्रकार एसोसिएशन मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती है तथा आपसे निवेदन करती है कि गाज़ियाबाद के समस्त पत्रकारों एवं उनके परिवार वालों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाई जाए जिससे कि वो भी सुरक्षित रह करके सरकार व जनता के हित में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
पत्रकार हमेशा सरकार और जनता के बीच में सामंजस्य का कार्य करते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री जी के आदेशों को कार्यान्वित करते हुए पत्रकार व उनके परिवार को वैक्सीन लगवाई जाए पत्रकार एसोसिएशन सभी तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष अमित राणा एवं पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव वर्मा कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक आदि उपस्थित थे।