Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोविड पेशेंटों को घर-घर फ्री भोजन बांट रहा है वैश्य समाज

कोविड पेशेंटों को घर-घर फ्री भोजन बांट रहा है वैश्य समाज

अब तक तीन हजार से अधिक पैकेट भेजे जा चुके हैं।

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों को राहत देने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल की प्रेरणा से वैश्य समाज कोविड प्रभावितों को घर-घर जाकर निशुल्क पैक्ड भोजन देने का काम निरंतर कर रहा है। संस्था अब तक तीन हजार से अधिक भोजन के पैकेट संक्रमित परिवारों को फ्री बांट चुका है। इस सेवा कार्य में पावन चिंतन धारा आश्रम के कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं। सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि जब कोविड -19 की दूसरी लहर प्रारंभ हुई तो बहुत अफरातफरी का माहौल था। जो लोग संक्रमित थे और घर पर इलाज करवा रहे थे वे भोजन को लेकर बहुत परेशान थे।

वैश्य समाज ने जूम मीटिंग कर कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए उनके घरों में निशुल्क भोजन भेजे जाने का निर्णय लिया। चार मई से यह कार्य प्रारंभ किया गया जो अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य में आध्यात्म गुरु डॉ. पवन ने भी सहयोग दिया। उनके आश्रम के कार्यकर्ता भोजन वितरण के कार्य में जुटे हुए हैं। गाजियाबाद महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में भोजन के पैकेट भेजे जा रहे हैं।

वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोग इस कार्य में सहायता कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि व समाजसेवी देवेंद्र हितकारी ने बताया कि अब तक तीन हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। रोजाना 400 से अधिक भोजन के पैकेट भेजे जा रहे हैं। इनमें से कुछ पैकेट एमएमजी अस्पताल में भी जा रहे हैं। मेन शहर के अलावा हिंडनपार क्षेत्र, राजनगर एक्सटेंशन व गोविंदपुरम क्षेत्र में भी यह सेवा जारी है।

शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व एचआर आईटी ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिटूशन के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल, नीरज गर्ग, सुनील वार्ष्णेय, डॉ. सपना बंसल, देवेंद्र हितकारी, केपी गुप्ता, अनिल अग्रवाल सांवरिया, सीमा गोयल,अतुल जैन, अनिल गर्ग, नानक चंद गोयल, दिनेश अग्रवाल, पावन चिंतन धारा आश्रम से कमल गुप्ता, गर्वित, स्वीटी, रोहित  व अन्य लोग इस विशेष सेवा कार्य में जुड़े हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img