घर रहकर नमाज पढ़े व फ़ोन से दे ईद की मुबारकबाद
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : रमजान का पाक महीना खत्म होने को ही है तो ईद-उल-फितर का त्योहार के दिन अपने अपने घरों में गम्भीर बीमारी करोना कोविड 19 को देखते हुए सरकार की गाईड नाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज़ पढ़े लोगों से ईद की मुबारकबाद फोन द्वारा दिया जाये इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है.।
ईद के दिन ईद की नमाज घर पर ही रह कर अदा कर सरकार द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का पालन करें ईद-उल-फितर के दिन अपने अपने घरों के अंदर परिवार के साथ रहकर मीठे पकवान सेंवईंयां का लुत्फ उठाते हुए आपस में एक दूसरे से दूरी बनाते हुए ईद मनाये सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए एवं गले बिल्कुल भी नहीं मिले एवं परे देश में इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश दे आप का हैदर अब्बास चाँद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश