Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादशराब के ठेकों को खोलना बहुत ही निराशाजनक : दीपक यादव

शराब के ठेकों को खोलना बहुत ही निराशाजनक : दीपक यादव

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रताप विहार व्यापार मंडल अध्यक्ष युवा समाजसेवी दीपक यादव का कहना है कि शराब के ठेकों को खोलना बहुत ही निराशाजनक और घातक फैसला है उत्तर प्रदेश सरकार का उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना ने जो तबाही मचाई है|

वह किसी से छुपी नहीं है जहां एक तरफ पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोनावायरस के मरीजों को हॉस्पिटल उपलब्ध नहीं है हॉस्पिटल में कमरे उपलब्ध नहीं है जो हॉस्पिटल के अंदर मरीज भर्ती हैं उनको ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है जो लोग मर रहे हैं उनको श्मशान घाट में जलाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है कोरना से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहां ऐसे में शराब के ठेकों को खोले जाने का फैसला बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक तारीख से पूरे प्रदेश के अंदर लॉकडाउन लगाया हुआ है

जिसमें सभी व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का साथ देते हुए अपने-अपने प्रस्थान अपनी-अपनी दुकानें फैक्ट्री अपने कार्यस्थल सब बंद करे हुए हैं ताकि कोरोना  संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से कोरोना विस्पोट होने के आसार 10 गुना बढ़ गए हैं और वहीं दूसरी तरफ यह फैसला उन सभी व्यापारियों के गाल पर तमाचा है जो लॉकडाउन में अपने सभी प्रस्थान को दुकानों को फैक्ट्रियों को बंद करके अपने घर बैठे हुए हैं । उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करना चाहता हूं कि वह यह अपना फैसला जल्द से जल्द वापस लें।

और सभी व्यापारी भाइयों से सभी मंडल के अध्यक्षों से प्रदेश में सभी सक्रिय व्यापार मंडलों से मैं अपील करना चाहता हूं कि वह सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़े हो डीएम को ज्ञापन दें और पूर्ण विरोध करें और उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दें कि अगर वह यह फैसला वापस नहीं लेती है तो सभी व्यापारी लोग भी अपने अपने दुकानों को अपनी फैक्ट्रियों को अपने सभी कार्य स्थलों  को सब को खोलेंगे।।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img