आरडीसी, नवयुग मार्किट, मसूरी कस्बा एवं थानों का किया निरीक्षण
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं आईजी प्रवीण कुमार ने गाजियाबाद में पुलिस लाइन, थाने एवं बाजारों का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर की गई व्यवस्थाओं की दोनों अधिकारियों ने सराहना की। इसके साथ ही निर्देश दिये कि कोरोना नियमों का इसी प्रकार सख्ती से पालन करवाया जाये। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं आईजी प्रवीण कुमार सोमवार को सुबह सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस लाइन में बनाये गये अस्पताल के साथ ही आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
अस्पताल 20 बेड एवं आईसोलेशन सेंटर 50 बेड का है। इस दौरान डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक एवं एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस लाइन से बगैर अनुमति किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है। उन्होंने वहां कैंटीन, दुकानों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने आरडीसी, नवयुग मार्किट एवं मसूरी के साथ ही मसूरी थाने की कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही निर्देश दिये कि संक्रमण रोकने के लिए नियमों का पालन सख्ती से करवायें। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से एसएसपी अमित पाठक, एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और सीओ कवि नगर अभय कुमार मिश्रा भी थे।