Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादअगर कोई कर रहा है कोविड दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग

अगर कोई कर रहा है कोविड दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग

तुरंत मिलाएं 9643322935 पर कॉल, पुलिस पहुंचाएगी सलाखों के पीछे
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद  :  पुलिस ने कोरोनावायरस दोरान हो रही कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। जिसके चलते एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस 9643322935  हेल्पलाइन नंबर के जरिए आम लोग भी कालाबाजारी करने वाले लोगों की शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। बड़ी बात यह है कि शिकायत करने वाले का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा और शिकायत के तत्काल बाद कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ  ईराज राजा ने बताया कि इन दिनों कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कोरोना से बचाव की दवाई या जीवन रक्षक दवाइयां मेडिकल इक्विपमेंट और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने में जुट गए हैं ।ऐसी शिकायत लगातार सामने आ रही है। तमाम लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई है। उसके बावजूद भी कुछ लोग चोरी छुपे इस गोरखधंधे में लिप्त है ।अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर आम लोग भी शिकायत कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी हो जाएगी। एसपी डॉक्टर इलाज राजा ने आम लोगों से भी अपील की है ।कि यदि आपके इलाके में इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है। तो तत्काल प्रभाव से इस नंबर पर शिकायत करें। ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img