जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राम अवतार यादव ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से अपील करते हुए कहा है कि इसको कोरोना महामारी में मीडिया भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है लेकिन उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से कहा है कि जो पीड़ित हैं उनकी खबर के साथ साथ जो पेशेंट ठीक हो रहे हैं उनकी खबर को ज्यादा प्रकाशित करें जिससे लोगों के अंदर भय का माहौल खत्म हो और लोग आत्मनिर्भर बनने उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को बुखार आ जाता है ।
तो वह टीवी एवं अखबार के माध्यम से अपने मनोबल को कमजोर कर लेता है लेकिन अगर टीवी और अखबारों में अच्छे पेशेंट की खबर आने लगे तो पेशेंट आधा अपने आप ठीक हो जाएगा उन्होंने कहा कि आज मीडिया में धधकती हुई चिताए, मरीजों से भरे हॉस्पिटल, परेशान परिजन, इधर-उधर भटकते मरीजों के परिजन व कोरोना से मरते मरीजों की मौत की खबरें ही छाई हैं। इसी का असर है।
कि लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि जरा सा बुखार होते ही वे बीमारी के आगे आत्मसमर्पण कर देते हैं।उनका आत्मविश्वास ही खत्म हो जाता है। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी खत्म हो जाती है। अत: यह जरूरी है कि मीडिया को नेगेटिव रिपोर्टिंग की बजाय पॉजिटिव रिपोटिंग करनी चाहिए। उन्हें डॉक्टरों से बात कर यह बताना चाहिए कि कोरोना के लक्ष्ण मामूली हो तो घर पर रहते हुए किस प्रकार उपचार किया जा सकता है, ऑक्सीजन लेवल को कैसे बनाए रखना चाहिए। इससे मरीजों का हौंसला व आत्मविश्वास बढेगा और उनके अस्प्ताल में भर्ती होने की नौबत ही नहीं आएगी। घर रहते हुए ही अधिकांश मरीज खुद को स्वस्थ कर लेंगे।