मुंह-आंख व कानों में दिख रहा है कोरोना वायरस के संक्रमण का असर
जनसागर टुडे संवाददाता प्रियंका शर्मा
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर सभी वर्गों में नजर आ रहा है। जिसके चलते कोरोना वायरस की दूसरी लहर सभी वर्गों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। युवा, बुजुर्ग, बच्चे और किशोर वर्ग सभी को कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना शिकार बना रही है। वहीं, कोरोना वायरस की पहली लहर में जहां बुखार, सर्दी और खांसी को ही कोरोना वायरस का लक्षण माना जा रहा था।
लेकिन, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को भी कोरोना वायरस का लक्षण माना जा रहा है। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षणों के बारे में लोग एक साल से सुनते आ रहे हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में नए स्ट्रेनों के चलते लोगों को विभिन्न प्रकार के अन्य लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।
इन सभी लक्षणों को लोगों को जानना बेहद आवश्यक है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सामान्य लक्षणों के साथ लोगों को सिरदर्द, आंखों में लालिमा और भारीपन, पूरे शरीर में दर्द, बेहद कमजोरी जैसी दिक्कतें भी महसूस की जा रही हैं। कोरोना वायस की दूसरी लहर के दौरान इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
नए लक्षण के चलते मुंह भी हो रहा काफी प्रभावित
कोरना वायरस के नए लक्षण शरीर के कई स्थानों पर नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के नए लक्षण के कारण मुंह भी काफी प्रभावित हो रहा है। नए लक्षणों में मुंह का सूखना, लार नहीं बनना जैसे लक्षण भी शामिल हैं।
इसके अलावा अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आंखें भी संक्रमित हो रही है। आंखें गुलाबी हो रही हैं। इसके अलावा सुनने की क्षमता में कमी आना, कान में दर्द जैसे लक्षण भी सामने आ रहे हैं। पेट में काफी दर्द की शिकायत भी लोगों को हो रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस के नएलक्षणों का असर जीभ पर भी नजर आ रहा है। जीभ पर जलन और जीभ सफेद होने जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं।
डायरिया को भी मान रहे कोरोना वायरस के नए लक्षण
कोरोना वायरस के नए लक्षणों में लोगों को डायरिया की भी दिक्कत हो रही है। एक तरफ शहर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ लोगों को डायरिया की समस्या भी पैदा होती जा रही है। ऐसी स्थिति में सबसे पहली कोशिश करनी चाहिए कि रोगी के शरीर को डिहाड्रेट न होने दें।आंखों में समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक की लें सलाह:डॉक्टर पंकज त्रिपाठी