ईद उल फितर की नमाज की परमिशन की मांग
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम के पार्षद व जीडीए बोर्ड के सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने ईद उल फितर की नमाज की परमिशन देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी दिया है। नगर निगम के पार्षद व हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि ईद की नमाज की अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दी जाए। वे यकीन दिलाते हैं कि नमाज के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो किया ही जाएगा, साथ ही मास्क का प्रयोग भी होगा।
एक घंटे से भी कम समय में नमाज के बाद सभी अपने खुदा से दुआ और प्रार्थना करेंगे कि वे कोरोना रूपी महाविकाराल बीमारी को हमारे प्यारे मुल्क से दूर कर दें, जिससे देश की जनता सुकून की सांस ले सके और इस कोरोना संकट काल से उबरकरफरि से प्रगति की राह पर चल सकें और फिर से खुशहाली प्राप्त कर सकें। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की वे सोशल डिस्टेसिंग के साथ नमाज की अनुमति दें। हो सकता है कि हमारा ईश्वर हमसे राजी हो जाए और हमारा मुल्क इस महामारी के प्रकोप से मुक्त हो जाए।