जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) लगातार शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर हमलावर है।कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब शहरों, महानगरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार हो गया है। शासन प्रशासन संक्रमण को रोकने में नाकाम है।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी ने केंद्र से राज्य सरकार टीका आवंटित करने और मुफ्त टीकाकरण कराने की मांग की।केंद्र सरकार बिना देर किए तत्काल प्रभावी कदम उठाए। देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ तत्काल बंद होना चाहिए।
कोरोना की भयावहता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीर नहीं है।सपा की मांग है कि केंद्र सरकार बिना देर किए तत्काल प्रभावी कदम उठाए।देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ तत्काल बंद होना चाहिए।पार्टी केंद्र सरकार का आह्वान करती है।
सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित पर भी जोर दिया।वहीं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कोरोना पीड़ितों को दवाएं व आक्सीजन आदि उपलब्घ न होने पर चिंता व्यक्त करते हुुए कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।सरकार के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है और दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ती जा रही है। दवाएं, इंजेक्शन, सर्जिकल उपकरण, बाजार से गायब हैं
और इनकी कालाबाजारी को सरकार रोकने में अक्षम है।सपा सरकार के समय में जो स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की थी, उन्हें भाजपा सरकार ने आते ही बर्बाद कर दिया। प्रवक्ता विनोद कुमार (बिल्लू) ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या ना कम हो रही है और ना मौतों का सिलसिला थम रहा है। ऑक्सीजन की कमी से उखड़ती सांसों के दौर में भी भाजपा सरकार संवेदन शून्य बनी हुई है।
मुख्यमंत्री चाहे जो दावे करें, हकीकत में कोरोना के मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और एम्बुलेंस में या स्ट्रेचर में इलाज तथा आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। गांवों में तो स्वास्थ्य सेवायें नहीं के बराबर हैं और वहां संक्रमितों की जांच ही नहीं हो रही है, उपचार तो दूर की बात है। ऑक्सीजन की कमी से उखड़ती सांसों के दौर में भी भाजपा सरकार संवेदन शून्य बनी हुई है।