Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादवैक्सीनेशन सेंटर पर महिला कर्मचारी को मारा थप्पड़ : हंगाम

वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला कर्मचारी को मारा थप्पड़ : हंगाम

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए युवक ने अभद्र व्यवहार करते हुए महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं दूसरी महिला कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी की गई। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके चलते जहां वैक्सीन लगने का काम काफी देर तक रुक आ रहा, वहीं जब तक मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। शहर में कोरोना की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए अलग-अलग वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं।

जहां पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें से एक वैक्सीन सेंटर यूपीएससी शास्त्री नगर के महिंद्रा एंक्लेव में है। जहां पर एक दिन में 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए 400 से 500 लोग पहुंच रहे हैं। जिससे व्यवस्था बिगड़ रही है और वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की स्टाफ के साथ झड़प होती रहती है।

बताया गया है कि एक युवक वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचा। जहां उसकी वैक्सीन लगवाने को लेकर स्टाफ से झड़प हो गई। बात इस कदर बढ़ गई कि युवक द्वारा सेंटर पर तैनात महिला कर्मचारी दीक्षा को थप्पड़ मार दिया गया। बीच बचाव में आई दूसरी महिला कर्मचारी कविता के साथ भी बदतमीजी की गई। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया।

वैक्सीन का काम रुक गया। मामले की जानकारी मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सेंटर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दीप्ति यादव द्वारा अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई  है। आरोपी का फोटो भी उपलब्ध कराया गया है। पहचान कर उसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img