Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोरोना काल मे गरीबो की मदद के लिए आगे आई  मेघा कौशल...

कोरोना काल मे गरीबो की मदद के लिए आगे आई  मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान

मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान ने जरूरतमंद सैकड़ों लोगों आटा और नमक दे कर की मदद
जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण दिन प्रतिदिन हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं और सैकड़ों लोगों का कहीं काम भी नहीं लग रहा, कईयों के घर में तो चूल्हे ही नहीं जल रहे और हजारों लोग खाने तक को मोहताज है। देश में दवाइयों और ऑक्सीजन तथा आईसीयू बेड का अकाल पड़ा हुआ है।

ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आए मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सचिव एव समाज सेवी श्रीमती सरोज ने आज हरबंस नगर  घुकना मौड़, मेरठ रोड इलाके में  जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को आटा और नमक देकर उनकी मदद की ।

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। और जिनको राशन दिया उन्होंने भी अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और संस्था की महिलाओं ने भी अपने चेहरे पर  मास्क लगा रखा था।

मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सचिव एव समाज सेवी सरोज ने बताया कि करोना कॉल में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं कईयों के काम, नोकरी छूट  गई हैं और सैकड़ों लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं चल रहा है इस दुख में हमने एक छोटी से कौशिक की है।

हमने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी का फैसला बनाते हुए जो समान महिला को दिया है पहले उनको हमने सैनिटाइजर किया और फिर जो जरूरतमंद लोग सामान लेने आगे आए उनको सैनिटाइजर किया । आज हमने आटा और नमक देकर एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया ताकि उनके चेहरे पर कुछ खुशी आ सके। हमारी संस्था आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी।

हमारी योगी सरकार से भी मांग है कि जिन लोगों की नोकरी ,काम छूट गया है और मजदूरी, ठेली,पटरी बालों  सैकड़ों लोगों का काम न लगने से उनके घरों में चूले भी नही जल रहे है। योगी सराकर से निवेदन है उनको खाने की व्यवस्था कराई जाए। किसी प्रकार से उनकी मदद की जाए

मेघा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की  राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी श्रीमती सरोज Mob 8745853678
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img