Thursday, November 28, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादएनडीआरएफ द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी

एनडीआरएफ द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है
जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  कमला नेहरु नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। दरअसल कोरोना वायरस के बदले स्वरूप से उत्पन्न हुई सकंट की घड़ी में भारत मित्र देश भारत के सहयोग के लिए बढ़कर आगे आये हैं और मेडिकल सहायता के तौर पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट व अन्य मेडिकल एड मोहय्या करवा रहे हैं। ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा इन ऑक्सिजन प्लांटों को ऐयरपोर्ट पर लोडिंग व अनलोडिंग से लेकर गन्तव्य स्थानों पर जहां इन्हें स्थापित किया जाना है तक सुरक्षित पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ इन प्लांटों के इंस्टालेशन में भी एनडीआरएफ द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। इस कड़ी में अभी तक एनडीआरएफ द्वारा चार ऑक्सिजन प्लांट में से दो प्लांट इटली व आयरलैंड से प्राप्त हुए हैं जिन्हें आइटीबीपी द्वारा संचालित रेफरल अस्पताल ग्रेटर नोएडा में तथा दूसरे को ईएसआईसी अस्पताल फरीदाबाद में स्थापित करवाया जा चुका है। जर्मनी से प्राप्त हुए ऑक्सीजन प्लांट को डीआरडीओ अस्पताल नई दिल्ली तथा अमेरिका से प्राप्त ऑक्सिजन प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल ईस्ट दिल्ली में स्थापित करवाया जा रहा है।

आठवीं बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा बताया कि दिनांक 8 मई को इज़राइल से तीन ऑक्सीजन प्लांट जिनकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट हैं वायु मार्ग से गाजियाबाद पहुंचे हैं इसमें से एक ऑक्सिजन प्लांट लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल वाराणसी के लिए एनडीआरएफ टीम द्वारा सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है तथा अन्य दो प्लांट कर्नाटक राज्य के कोलार एवं मैसूर जिले के लिए वायु मार्ग से भिजवाया जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img