जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : वैश्य समाज एकजुट होकर कर रहा है कोविड-19 जैसी महामारी में जरूरतमंद लोगों की सेवा आपको बता दें कि आज देश मैं कोरोना जैसी महामारी ने सभी लोगों को अपने जाल में जकड़ लिया है सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं|
लेकिन कुछ लोग के काम धंधे बंद हो गए हैं और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं इसी आर्थिक तंगी को देखते हुए गाजियाबाद से वैश्य समाज ने एकजुट होकर अनोखी पहल शुरू कर रखी है जिसमें जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है इसी क्रम में जो कोरोना संक्रमित लोग हैं|
उनके निवास पर वैश्य समाज द्वारा निशुल्क भोजन भी पहुंचाया जा रहा है वैश्य समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि आज इस करोना संकट की घड़ी में समूचा वैश्य समाज गाजियाबाद एक साथ समाज सेवा का कार्य कर रहा है|
चाहे वह वैशाली, वसुंधरा,इंदिरापुरम ,राज नगर एक्सटेंशन ,राजनगर, कवि नगर, शास्त्री नगर में रहते हो , सभी ने एकजुट होकर इस महामारी का सामना करने के लिए अपना तन मन धन लगा दिया है डॉ अनिल अग्रवाल , अशोक गोयल , अंजुल अग्रवाल ,दिनेश गोयल , नानक चंद , महेश चंद हापुड़ वाले , अनिल गर्ग कजारिया टाइल वाले , सुभाष गर्ग , अनिल अग्रवाल सांवरिया , डॉक्टर सपना बंसल , देवेंद्र हितकारी , सुनील वार्ष्णेय , सीमा गोयल, प्रदीप गुप्ता , अनिल जैन जी, रामेश्वर दयाल वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण ,के पी गुप्ता जी आदि लोग आगे आए और उन्होंने इस कार्य में अपना सराहनीय सहयोग किया वैश्य समाज शाखा में मिलकर कार्य कर रहे हैं|
अनिल अग्रवाल सांवरिया ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिस प्रकार आज हमारे सभी वैश्य समाज के लोग एकजुटता से कार्य कर रहे हैं इसे देखकर महाराजा अग्रसेन बहुत खुश होंगे उन्होंने कहा कि हमारा सपना पूरे वेश्य समाज के 5 करोड लोगों एक मंच पर लाने का है|
उन्होंने कहा कि मेरी सभी से प्रार्थना है कि मेरे वह हमारे सपनों को पूरा करने में हमारी मदद कीजिए हम वैश्य समाज के पास धन संपदा के साथ-साथ बौद्धिक संपदा भी है|