जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बाद भी कोरोना महामारी के इस दौर में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी निरंतर जारी है।जिला प्रशासन भी कालाबाजारी करने वालों लोगों पर अंकुश लगाने में नाकाम होता दिख रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला नोएडा के थाना सैक्टर-49 क्षेत्र का है।यहा जालसाजों ने इंजेक्शन बेचने के नाम पर एक महिला से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली।इंजेक्शन न मिलने से महिला के रिश्तेदार की मौत हो गई।पीड़ित महिला ने थाना सेक्टर-49 में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ शिकायत दी है।वही पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर-50 निवासी छवि मेठी की फ्रेंड के पति कमलजीत सिंह अहलूवालिया सैक्टर-39 में रहते थे। वह कोरोना संक्रमित थे।उनका इलाज दिल्ली के लाजपतनगर स्थित मेट्रो अस्पताल में चल रहा था।21 अप्रैल को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उनके परिजनों को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन का बंदोबस्त करने के लिए कहा।छवि मेठी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें एक नंबर मिला।उस नंम्बर पर डोरोन जॉय नामक शख्स से उनका संपर्क हुआ।उसने खुद को ग्लोबल सप्लायर्स नामक कंपनी से बताया।
उसने टोसिलिज़ुमैब इंजेक्शन के साथ-साथ रेमेडिसिवर इंजेक्शन होने की बात कही।टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के लिए उसने 40 हजार की डिमांड की और 50 फीसदी एडवांस मांगे।पीड़िता ने कैश देने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर उसने कहा कि वह कंपनी के अकाउंट में पैसा लेगा। इस पर जालसाज ने उन्हें अपनी अकाउंट डिटेल्स भेज दी। उन्होंने तुरंत यूटीआई के जरिए 20 हजार रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।आ
रोपित ने दिल्ली के बादली में प्राइमरी स्कूल के पास इंजेक्शन देने की बात कहीं।जब उनका ड्राइवर व पेशंट का अटेंडेंट वहां पहुंचे तो वहां ऐसा कोई एड्रेस ही नहीं मिला।इसके बाद पीड़िता ने फिर उससे वॉट्सऐप के जरिए संपर्क किया तो आरोपित ने एक्सप्रेस डिलिवरी के जरिए इंजेक्शन भेजने की बात कही और 10 हजार रुपये की और मांग की। पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पैसे नहीं दिए।पीड़िता ने बताया कि करीब तीन दिन बाद इंजेक्शन के अभाव में मरीज की मौत हो गई।
जिसके बाद उन्होंने थाना सेक्टर-49 में ठगों के खिलाफ शिकायत दी है।एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन रणविजय सिंह ने बताया कि टोसिलिज़ुमैब इंजेक्शन के नाम पर महिला से 20 हजार रुपये की ठगी हुई है। थाना सेक्टर-49 में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है।