जनसागर टुडे संवाददाता : प्रियंका शर्मा
ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यकतार्ओं के साथ बैठक कर चर्चा करनी शुरू कर दी है। महामारी से बचाव एवं जरूरतरमंदों की मदद पर जोर दिया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कोविड गाइडलाइंस के तहत जेवर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर महामारी से बचाव के संबंध में चर्चा की।
डॉ.महेश शर्मा ने कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा कि पहले की भांति इस बार भी जरूरतमंदों की सेवा में जुट जाएं। उनका कहना है कि सेवा ही संगठन का कार्य है। ग्रामीणों एवं किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र की स्थापना एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण का कार्य जल्द से जल्द कराना एवं दवाइयों की किट को शीघ्र उपलब्ध कराने के संबंध में सूचित कराया। सांसद ने कहा कि जरूरतमंदों को जो भी आवश्यक चीजें उपलब्ध करा सकते हैं,उसको कराया जाए और गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने आपको भी सुरक्षित रखें।
डॉ.महेश शर्मा इसके बाद खुर्जा विधानसभा के कार्यालय पर पहुंचे। कोरोना संकट के बारे में खुर्जा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनका समाधान कराने के लिए उच्चाधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। सांसद ने सभी कार्यकतार्ओं की समस्याओं का सुना और कहा कि शासन एवं प्रशासन से संवाद स्थापित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर चंद्रमणि भारद्वाज, चंद्रभान गुप्ता, कुंवरसेन, मूलचंद, जवाहर लाल शर्मा, मोनू अग्रवाल, संजीव शर्मा, मनोज जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।