Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडाहोम आइसोलेशन के मरीजों के लिए डॉक्टरों का निःशुल्क परामर्श

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए डॉक्टरों का निःशुल्क परामर्श

जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। सद्भावना सेवा संस्थान और युवा क्रांति सेना के सदस्यों ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए आयुर्वेदिक डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक के दौरान होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक निःशुल्क डॉक्टर के परामर्श की सेवा देने के लिए 7210952956 और 8851964967 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए।संस्थाओं के द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाइयां, खाना, निःशुल्क एंबुलेंस के साथ अब निःशुल्क डॉक्टरों की परामर्श भी उपलब्ध कराई जायेगी।

जिले में होम आइसोलेशन के कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और मरीज डॉक्टर की परामर्श ना मिलने के कारण उनकी कई तरीके की परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है।इस मुहिम का नेतृत्व आयुर्वेदिक डॉ रचना शर्मा करेंगी।

इस मुहिम के पैनल में दिल्ली के डॉ प्रणय, डॉ रविकांत, और डॉ जगजीत सिंह, राजस्थान के डॉ चरण सिंह, और मथुरा की डॉ आकांक्षा शर्मा सम्मिलित हैं जो लोगो को संक्रमण से ठीक होने में मदद करेंगे।इस अवसर पर डॉ रचना ने बताया की इस मुहिम के अंतर्गत लोगो को कोरो ना से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाएगा और मरीजों को मानसिक रुप से मजबूत किया जायेगा।जिससे वह तनाव मुक्त होकर कोरोना से लड़ाई लड़ें।

इस बैठक में सद्भावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि इस महामारी में एकजुट होकर ही इससे लड़ा जा सकता है। वास्तव में हालत बहुत खराब है और ऐसी मुहिम में सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर हिस्सा लेने की सख्त आवश्यकता है।इस बैठक में रोहित यादव,अविनाश सिंह, सतीश गुप्ता,अर्जुन गौतम, आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img