सिटी गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली मै जी–एम की पोस्ट संभालते हुए,कोरोना महामारी के बीच,मजलूम और असहाय नागरिकों की सेवा कर रहे हैं: ब्रिगेडियर भरत सिंह राणा
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता का कहना है कि जब भी भारत देश में देशभक्तों का नाम लिया जाएगा,उसमें से एक नाम है ((ब्रिगेडियर भरत सिंह राणा जी))का होगा ,जिन्होंने अपना पूरा जीवन काल देश हित के लिए व्यतीत किया,फौज में रहते हुए ((ब्रिगेडियर)) की पोस्ट पर,देश की सुरक्षा करी,और अब सिटी गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली मै ((जी–एम)) की पोस्ट संभालते हुए,कोरोना महामारी के बीच,मजलूम और असहाय नागरिकों की सेवा कर रहे हैं,वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि मैंने कल रात उनसे एक प्रार्थना करी,
एक महिला पूनम गोयल जो कि कोविड-19 से ग्रसित नोएडा मैं भर्ती है,और 2 दिन पहले उनके पति का भी कोविड-19 से निधन हो गया,और उनकी बेटी बहुत परेशान थी,उन्होंने उस महिला को फौरन अस्पताल में एडमिट कर लिया, अस्पताल में भर्ती मरीजों कि खुद देखभाल करते हैं, और उनका पूरा स्टाफ मरीजों का हौसला बढ़ाते हैं,
वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि ना जाने उन्होंने कितने पीड़ित लोगों की सहायता करी,और अस्पताल में एडमिशन कराने में मदद की,ऐसे शख्स को देश की जनता हमेशा याद रखेगी,और मैं अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल,एवं प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,उनको बंदन और उनका अभिनंदन करता हूं,और उनको हजारों बार सलूट करता हूं,