जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। एक तरफ कोरोना के प्रकोप से आम आदमी की कमर टूटी पड़ी है।वही दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण आवंटियों को नोटिस जारी भूखंड पर 27 जुलाई 2021 तक निर्माण कार्य करने का दवाब बना रही है। ना करने पर भूखंड निरस्त करने की धमकी दे रहा है।
इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ)लाटसाहब लोहिया एडवोकेट ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी को एक पत्र लिखा। फिसमें उन्होंने कहा कि इस समय देश में कोरोना के कारण जो स्थिति पैदा हो गयी है उससे सभी भलीभाँति परिचित है ऐसी हालत में निर्माण कार्य कैसे कराया जा सकता है क्योंकि प्रदेश सरकार ने लांकडाऊन भी लगा रखा है और ऐसी परिस्थिति में निर्माण कार्य कराना असम्भव है ।
इस प्रकार के आदेश से सभी भयभीत हैं । अत: महोदया जी से निवेदन है कि कोरोना महामारी के कारण देश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए ओर जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के आदेश पर विचार करके इसको वापस किया जाना चाहिए ओर निर्माण कार्य कराने की इस दिनाँक को आगे के लिए बढ़ाया जाना चाहिए ।