जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है।वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे।आज वही उन्होंनें अंतिम सांस ली।आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह की 20 अप्रैल को कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद चौधरी अजित सिंह को गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती किया गया।उनके फेफड़ो में संक्रमण बढ़ने के कारण कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा रहा था जिसकी वजह से उन्हेंं आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था।गुरुवार की सुबह 8:20 बजे चौधरी अजित सिंह ने अंतिम सांस ली।राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि अस्मिक निधन से पूरे देश एक ऐसे नेता से विहीन हो गया जिसने हमेशा ही किसान और मजदूरों की आवाज को बुलंद किया।आगे उन्होंने बताया कि मैं व्यक्तिगत रुप से उनसे परिचित था और मैंने बहुत नजदीकी से उनकी सादगी और ईमानदारी को देखा है।
जब भी हम लोग कभी 12 तुगलक रोड पर जाते थे तो दिल्ली में केवल एक उनका ही दरवाजा था जो खुला रहता था बाकी सब नेताओं के दरवाजे बंद रहते थे।मैं पीस पार्टी की तरफ से उनको हार्दिक श्रद्धांजलि देता हूँ और नमन करता हूं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को प्रभु शक्ति प्रदान करें।