Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRग्रेटर नॉएडाइस महामारी  को सबसे ज्यादा दर्द गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ रहा...

इस महामारी  को सबसे ज्यादा दर्द गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ रहा है  

जन सागर टुडे संवाददाता 

गौतमबुद्धनगर   :  कोरोना संक्रमणकाल में जनपद में एक ओर जहां कोरोना मरीजों को जरुरी स्वास्थ्य सुविधाओं (आक्सीजन-बैड- अस्पताल आदि ) के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर इस महामारी से सबसे ज्यादा दर्द गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। जिला अस्पताल द्वारा गत सोमवार को दर्द से कराहती गर्भवती महिला को तत्काल भर्ती ना कर घंटो  इधर-उधर घुमाने की घटना का संज्ञान लेते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने आपात बैठक कर घटना पर रोष जताते हुए अस्पतालों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रतम इलाज मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया। बैठक में संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो जच्चा और बच्चा दोनों के लिये जानलेवा साबित हो सकता है

पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं में समय पर इलाज ना मिलने के कारण गर्भवती महिलायें  दम तोड़ चुकी है इसलिये हमने जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर घटना का संज्ञान लेकर गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज मुहैया कराये जाने के दिशा निर्देश दिये जाने की मांग की है। बैठक में महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर और डा ओमवीर बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img